scorecardresearch
 

EC से मिला बीजेपी डेलिगेशन, विजयवर्गीय बोले- 90% बूथों पर हुआ शांतिपूर्ण मतदान

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में पिछले 6 वर्षों में मैंने स्थानीय निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव देखे हैं, लेकिन यह पहली बार जब चुनावों में कम धांधली हुई है. लोग बड़ी संख्या में बाहर आ रहे हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसे में हम चुनाव आयोग को धन्यवाद देने आए हैं. 

Advertisement
X
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BJP के प्रतिनिधिमंडल ने की EC से मुलाकात
  • बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता रहे मौजूद
  • चुनाव आयोग को दिया धन्यवाद

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान भी बीजेपी और टीएमसी में जमकर सियासी बयानबाजी देखने को मिली. दोनों ही पार्टियों ने चुनाव आयोग जाकर एक दूसरे की शिकायत की. बीजेपी की ओर से कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. 

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में पिछले 6 वर्षों में मैंने स्थानीय निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव देखे हैं, लेकिन यह पहली बार जब चुनावों में कम धांधली हुई है. लोग बड़ी संख्या में बाहर आ रहे हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसे में हम चुनाव आयोग को धन्यवाद देने आए हैं. 

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ, सांसद अर्जुन सिंह और शिशिर बाजोरिया भी मौजूद रहे. विजयवर्गीय ने कहा कि दूसरे चरण में हमें लिस्टेड अपराधियों से सावधान रहना होगा. उन्हें अगले चरण से पहले गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए, ताकि आज जैसी घटनाएं न हों. 

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शुभेन्दु अधिकारी के भाइयों की कार क्षतिग्रस्त की गई. अपराधियों ने कई लोगों को घायल कर दिया. ऐसे अपराधियों को चुनाव के दौरान गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि टीएमसी ने  हिंसा फैलाने की कोशिश की है, पिछले कुछ दिनों में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की गई. हमने सीबीआई जांच की मांग की है.

Advertisement

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने कुछ अपराधियों की लिस्ट (विशेष रूप से नंदीग्राम) दी है. उनपर एक्शन हो, ताकि अगले चरण के चुनाव और अधिक शांतिपूर्ण हों. शनिवार को 90 प्रतिशत बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. 

Advertisement
Advertisement