scorecardresearch
 

2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी में मोदी को चुनौती देने वाली हैं ममता?

एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नंदीग्राम में अपनी हार को देखते हुए ममता बनर्जी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं. इस दावे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तंज कसा और कहा कि 2024 में मोदी को वाराणसी में चुनौती दी जाएगी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PM मोदी के दावे पर TMC का पलटवार
  • TMC बोली- अपने लिए सुरक्षित सीट ढूंढें मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दावे ने पश्चिम बंगाल की राजनीतिक तपिश को और बढ़ा दिया है. दरअसल, एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नंदीग्राम में अपनी हार को देखते हुए ममता बनर्जी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं. इस दावे पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तंज कसा और कहा कि 2024 में मोदी को वाराणसी में चुनौती दी जाएगी.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस ने कहा, ' उन्हें (पीएम नरेंद्र मोदी) 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक सुरक्षित सीट की तलाश करनी चाहिए, उन्हें वाराणसी में चुनौती दी जाएगी, दीदी नंदीग्राम जीत रही हैं, दूसरी सीट से उनके लड़ने का सवाल ही नहीं उठता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं.'

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'पीएम मोदी कहते हैं कि ममता बनर्जी दूसरी सीट से लड़ेंगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आप सही कह रहे हैं और वह सीट होगी वाराणसी, तो लड़ाई के लिए आप तैयार हो जाइए.'

गौरतलब है कि गुरुवार को एक रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें (ममता) अब पता चला है कि नंदीग्राम से चुनाव लड़ना एक गलती थी. मोदी ने कहा, 'सबसे पहले, दीदी ने भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ दिया और नंदीग्राम चली गईं, अब उन्हें एहसास हुआ है कि उन्होंने एक गलती की है.'

Advertisement

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं नंदीग्राम के लोगों को बधाई देना चाहती हूं. उन्होंने बहुत अच्छा मतदान किया और चिंता न करें, हम जीत की राह पर हैं. भाजपा ने सोचा कि अगर वे मुझे घायल कर देते हैं तो मैं चुनाव प्रचार नहीं कर पाऊंगी.

 

Advertisement
Advertisement