scorecardresearch
 

बंगाल की धरती से CM ममता पर बरसे शिवराज, बोले- 'दो मई, दीदी गई'

चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि पहले तो मैं काली मैया के चरणों में प्रणाम करता हूं. मां के दर्शन करने के बाद मेरा जीवन धन्य हो गया है. काली मैया की कृपा संपूर्ण देश पर बनी रहे. इसके बाद उन्होंने कहा कि जहां तक चुनाव का सवाल है पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम शिवराज सिंह ने ममता पर साधा निशाना
  • ममता ने बंगाल को हिंसा में झोंका: शिवराज सिंह
  • 'दो मई दीदी गई, भाजपा आई':शिवराज सिंह

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी की तरफ से मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने बंगाल में नारा दिया ''दो मई दीदी गई, भाजपा आई''. 

Advertisement

चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा कि पहले तो मैं काली मैया के चरणों में प्रणाम करता हूं. मां के दर्शन करने के बाद मेरा जीवन धन्य हो गया है. काली मैया की कृपा संपूर्ण देश पर बनी रहे. इसके बाद उन्होंने कहा कि जहां तक चुनाव का सवाल है पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है. TMC की हिंसा, भ्रष्टाचार, अत्याचार, अन्याय और विशेषकर केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं देने से यहां की जनता परेशान है.

केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दिया: शिवराज

उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते हैं अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये किसानों को मिल जाते तो दीदी का क्या बिगड़ जाता. ममता जी ने आयुष्मान भारत का लाभ नहीं मिलने दिया. उन्होंने कहा कि यहां के गरीब भाइयों और बहनों के लिए जो राशन आता है वह राशन भी टीएमसी के लोग हड़प कर जाते हैं. तिरपाल आते हैं तो तिरपाल भी खा जाते हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में अब सरस्वती पूजा का विरोध, राम जन्म भूमि को लेकर कर्फ्यू और फायरिंग अब नहीं होगी.

Advertisement

ममता ने बंगाल को हिंसा में झोंका: शिवराज सिंह

ममता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोल बाला है. बंगाल की भूमि  सबसे पवित्र भूमि है. यहां रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, रबींद्रनाथ टैगोर जैसे चिंतक, विचारक, क्रांतिवीर पैदा हुए. इस धरती के प्रति हृदय श्रद्धा से सचमुच में भर आता है लेकिन टीएमसी ने इस भूमि को हिंसा की आग में झोंक दिया. उन्होंने कहा कि इस धरती को पहले कांग्रेस ने बर्बाद किया फिर टीएमसी ने. अब बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है. निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी. टीएमसी का नाम  "तोड़ो,मारो, काटो" हो गया है.

उन्होंने कहा कि रैली की गाड़ियां तोड़ी जा रही हैं और कार्यकर्ताओं के साथ मारकाट की  जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के 130 कार्यकर्ताओं से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए शिवराज सिंह चौहान ने ममता पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए और कहा कि यहां पर हिंदुओं पर अत्याचार की अति हो गई है. बीजेपी अक्सर टीएमसी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाती रही है.


 

Advertisement
Advertisement