scorecardresearch
 

बंगाल: TMC ने बदले चार प्रत्याशी, अशोकनगर सीट से नारायण गोस्वामी को टिकट

टीएमसी ने नादिया जिले की कल्याणी सीट, उत्तर 24 परगना जिले की अशोकनगर सीट और अमदांगा सीट, बीरभूम के दुबराजपुर सीट से अपने प्रत्याशी को बदल दिया है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीएमसी ने चार प्रत्याशियों को बदला
  • बीजेपी ने भी एक प्रत्याशी को बदला

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चार प्रत्याशियों को बदल दिया है. टीएमसी ने नादिया जिले की कल्याणी सीट, उत्तर 24 परगना जिले की अशोकनगर सीट और अमदांगा सीट, बीरभूम के दुबराजपुर सीट से अपने प्रत्याशी को बदल दिया है. इनकी जगह नए प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

Advertisement

कल्याणी सीट से अनिरुद्ध बिश्वास, अशोकनगर सीट से नारायण गोस्वामी, अमदांगा सीट से रफीकुर रहमान और दुबराजपुर सीट से देबाब्रत साहा को टिकट दिया गया है. इससे पहले हबीबपुर से टीएमसी प्रत्याशी सरला मुर्मू ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. उनकी जगह पर प्रदीप भाष्कर को प्रत्याशी बनाया गया है.

हबीबपुर से टीएमसी के टिकट पर चुनाव न लड़ने की इच्छा जताने वाली सरला मुर्मू बीजेपी में शामिल हो गई थीं. इस बीच बीजेपी ने अलीपुरद्वार से अपने प्रत्याशी को बदल दिया है. अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी की जगह पर सुमन कांजीलाल को प्रत्याशी बनाया गया है. अशोक लाहिड़ी को बाहरी बताकर उनके ही पार्टी के लोग प्रदर्शन कर रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement