scorecardresearch
 

बंगालः क्या हुआ जब जेपी नड्डा के रोड शो में फंस गई एंबुलेंस, देखें वीडियो

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज मंगलवार को बंगाल के पश्चिम मिदनापुर में रोड शो चल रहा था और इस बीच एक एंबुलेंस फंस गई और उसके जल्दी बाहर निकलने का रास्ता नहीं दिख रहा था.

Advertisement
X
जेपी नड्डा का आज पश्चिम मिदनापुर में रोड शो (पीटीआई)
जेपी नड्डा का आज पश्चिम मिदनापुर में रोड शो (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेपी नड्डा का आज पश्चिम मिदनापुर में था रोड शो
  • नड्डा के रोड शो के दौरान भीड़ में फंस गई एंबुलेंस
  • एंबुलेंस के बाहर निकलने पर लोगों ने बजाई तालियां

बंगाल में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होना है. ऐसे में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 2 शीर्ष नेताओं की ओर से अलग-अलग जगहों पर रोड शो किया गया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो के दौरान एक एंबुलेंस फंस गई और उसके निकलने का रास्ता नहीं दिख रहा था क्योंकि बड़ी संख्या में लोग वहां उपस्थित थे.

Advertisement

हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो राजनीतिक दलों के लिए बड़े और प्रभावकारी आयोजन साबित हो सकते हैं, लेकिन कई बार इमरजेंसी सर्विस के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बन जाते हैं क्योंकि भारी भीड़ की वजह से सड़कों पर इमरजेंसी वाले वाहन फंस जाते हैं.

बहरहाल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का मंगलवार को पश्चिम मिदनापुर में रोड शो चल रहा था और इस बीच एक एंबुलेंस फंस गई और उसके जल्दी बाहर निकलने का रास्ता नहीं दिख रहा था, लेकिन समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि जेपी नड्डा अपने समर्थकों से एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाने की बात कह रहे हैं. वीडियो में नड्डा यह कहते दिख रहे हैं कि एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाओ. कोई भी इसे रोकेगा नहीं.

Advertisement

नड्डा के बाद एंबुलेंस बाहर निकल जाती है और भीड़ ताली बजाती है. 

रोड शो के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने भाषण में कहा कि बंगाल की जनता ने बीजेपी को वोट देने का फैसला कर लिया है, जो टीएमसी की जबरन वसूली की राजनीति को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ (BJS) के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रेरित बीजेपी बंगाल की संस्कृति का सही तरीके से प्रतिनिधित्व करती है, जबकि ममता बनर्जी और उनका कैंप केवल अराजकता में विश्वास करता है.

 

Advertisement
Advertisement