scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Election के बीच Birbhum में Bomb बरामद, देखें Defuse करने का Video

Bengal Election के बीच Birbhum में Bomb बरामद, देखें Defuse करने का Video

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच जगह जगह से हिंसा की खबरें भी आ रही हैं. बीरभूम में बम बरामद किया गया है. हालांकि इससे किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है और बम दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया है. इसके अलावा कई जगहों पर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए. हुगली में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी पर हमला हो गया. देखें वीडियो.

There are reports of violence from several places in West Bengal in the fourth phase of voting. A bomb has been recovered in Birbhum. However, it has not caused any damage and the bomb squad has defused it.

Advertisement
Advertisement