scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में 7वें दौर की Voting शुरू, ममता के क्षेत्र भवानीपुर सीट पर सबकी नजर

West Bengal में 7वें दौर की Voting शुरू, ममता के क्षेत्र भवानीपुर सीट पर सबकी नजर

बंगाल में आज 7वं दौर का मतदान शुरू गया है. 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सबसे ज्यादा 9-9 सीट मुर्शिदाबाद और पश्चिमी बदर्वान में है, लेकिन सबकी नजर भवानीपुर पर है, जहां से ममता बनर्जी विधायक हैं. इस बार ममता बनर्जी भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से मैदान में हैं. कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए इस बार कोरोना प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं. देख‍िए ताजा हालात.

Advertisement
Advertisement