कल कोलकाता में पीएम मोदी की रैली के बाद आज कोलकाता में ममता बनर्जी का मार्च है. बीजेपी की महारैली के पलटवार में ममता ने कोलकाता में इस मार्च का ऐलान किया है. ममता ने महंगाई और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने के लिए कमर कस ली है. कल सिलिगुड़ी में ममता ने महंगाई के मुद्दे पर मार्च निकाला था. आज महिला दिवस के दिन दीदी ने महिला सुरक्षा को मुद्दा बनाया है. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ममता ने यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध के बहाने वो बीजेपी पर निशाना साधने की तैयारी में है. देखिए वीडियो.
In a big face-off ahead of the first phase of the West Bengal Assembly elections, Prime Minister Narendra Modi held a mega rally in Kolkata yesterday. Now, the Trinamool Congress (TMC) is all set to begin a campaign on International Women’s Day, where the West Bengal government would take out a roadshow from Kolkata. The campaign comes a day after Prime Minister Narendra Modi addressed a rally in Kolkata where he questioned women’s security in West Bengal under the Mamata Banerjee government.