पश्चिम बंगाल का उत्तर 24 परगना बुधवार को सियासी हिंसक झड़प में उबलता रहा. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बंगाल पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई. पार्टी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के खिलाफ बीजेपी ने थाने का घेराव किया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं के हंगामा करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. जख्मी कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल की बीजेपी महिला अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल अस्पताल लेकर पहुंचीं.