scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में दूसरे राउंड के चुनाव में Nandigram बना बैटलग्राउंड, देखें रिपोर्ट

Bengal में दूसरे राउंड के चुनाव में Nandigram बना बैटलग्राउंड, देखें रिपोर्ट

बंगाल की सबसे बड़ी जंग-ए-मैदान में नंदीग्राम में हर सियासी रंग दिख रहे हैं. ममता बनर्जी ने वहां 5 दिनों तक कैंप किया हुआ है तो अमित शाह कल रोड शो से हुंकार भरेंगे. दूसरे राउंड में 1 अप्रैल को मतदान है और नंदीग्राम सबसे बड़ा बैटलग्राउंड है. पहले दौर के मतदान के बाद अब नजरें इस महासंग्राम पर है. नंदीग्राम में होली के सब रंग दिख रहे हैं. ममता बनर्जी इस महामुकाबले के लिए ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं. 1 अप्रैल की वोटिंग तक वो नंदीग्राम में ही जमीं रहेंगी. बीती शाम ममता नंदीग्राम की चोट वाली जगह पर पहुंची और व्हीलचेयर से हुंकार भरी. देखें

The second phase of elections on April 1 will see polling in 30 assembly constituencies spread across four districts in West Bengal Bankura, West Midnapore, East Midnapore and South 24 Parganas. All eyes, however, will be on Nandigram, where Chief Minister Mamata Banerjee faces her former lieutenant Suvendu Adhikari in perhaps the most high-profile contest of 2021.

Advertisement
Advertisement