चुनावी शोर में पश्चिम बंगाल में कोरोना का संकट भले ही खुलकर नहीं सामने आया, मगर हालात बिगड़े हुए हैं, कोरोना के केस बंगाल में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, देखें कैसे एक तरफ जोर शोर से चुनावी प्रचार चल रहा था तो दूसरी ओर उसी जोर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही थी. नेता ज्यादा से ज्यादा जगहों पर प्रचार कर रहे थे और कोरोना ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना रहा था. देखें
The poll bound-West Bengal on Wednesday recorded the highest single-day increase in Covid cases. In view of this, Bengal Chief Minister urged Election Commission to hold assembly election at one go. However, Election Commission rejected Mamata Banerjee's request.