गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है और आज वो कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में गए. शाह ने वहां सुभाष चंद्र बोस को याद किया और बताया कि सरकार ने एक कमिटी बनाई है जो ये सुनिश्चित करेगी कि बोस के जीवन और उनसे मिली सीख हर भारतीय को मिले और दुनिया भर में फैले. गृहमंत्री ने देश के युवाओं के लिए खास संदेश भी दिया, सुनें.