पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही वक्त बचा है और राज्य का राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीती शाम ही बंगाल पहुंच गए हैं और गुरुवार को वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अमित शाह गुरुवार सुबह सबसे पहले भारत सेवा आश्रम पहुंचे और आरती में हिस्सा लिया. वहीं, बंगाल में अमित शाह के पिछले दौरे के बाद एक बार फिर नागरिकता संशोधन एक्ट से जुड़ा मसला गर्मा गया है. ऐसे में इसी को धार देने के लिए बीजेपी अब आक्रामक मोड में आ गई है. अमित शाह हिन्दू शरणार्थी सुब्रत बिश्वास के घर लंच करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Union home minister Amit Shah, who is in West Bengal on a two-day visit to bolster the Bharatiya Janata Party’s (BJP) campaign, reached Bharat Sevashram Sangha. Here, Amit Shah participated in Aarti. Watch, Amit Shah performs Aarti at Bharat Sevashram Sangha.