scorecardresearch
 
Advertisement

Mission Bengal: बंगाल दौर पर अमित शाह का ममता को चैलेंज

Mission Bengal: बंगाल दौर पर अमित शाह का ममता को चैलेंज

बीजेपी ने बंगाल व‍िधानसभा चुनाव से पांच महीने पहले ही ममता बनर्जी को अपने बड़े गेम प्लान में उलझा दिया है. बीजेपी जहां हाई पिच प्रचार से बंगाल में अपने लिए माहौल बना रही है तो ममता के मजबूत इलाकों में जाकर उन्हें ललकार रही है. इसके अलावा बीजेपी दीदी की टीम में तोड़फोड़ करके भी उन्हें कमज़ोर कर रही है. क्योंकि जो ममता बनर्जी के खास नेता रहे हैं, वो अब बीजेपी के पास जा रहे हैं. देख‍िए ये र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement