scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal दौरे पर Amit Shah, BJP आज जारी करेगी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

Bengal दौरे पर Amit Shah, BJP आज जारी करेगी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

बंगाल चुनाव में ज्यादा दिन बचे नहीं हैं और चुनावी शोर तेज हो चुका है. ममता अब अस्पताल से बाहर आ गई हैं. 15 मार्च बंगाल सीएम दोबारा से चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. लेकिन उससे पहले आज टीएमसी का घोषणा पत्र जारी होगा, फिर कल से ममता का चुनाव प्रचार शुरू. बीजेपी भी पीछे नहीं है. गृहमंत्री अमित शाह खुद आज बंगाल दौरे पर हैं. वही बीजेपी आज उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी करने वाली है.

On March 15, Bengal CM Mamata Banerjee will start campaigning for election again. But before that TMC's manifesto will be released today. Home Minister Amit Shah is on a Bengal tour today. BJP is going to issue another list of candidates today.

Advertisement
Advertisement