केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि अब राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है और परिवर्तन 2 मई को होगा. वहीं ममता बनर्जी द्वारा हिंदुत्व छवि दिखाते हुए चंडीपाठ और गौत्र बताने पर कहा कि अच्छी बात है. मैं इसका स्वागत करता हूं, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. साथ ही ममता ने आरोप लगाया कि उनके वोटरों को सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा रोके जाने और फेक वोटिंग पर भी अमित शाह ने जवाब दिया. देखें वीडियो.
Union Minister Amit Shah said west bengal people want change and the change will happen on 2 May. On the other hand, while showing the hindutva image by Mamta Banerjee, he said that it's good. I welcome it, but it's too late now. At the same time, Mamta alleged that BJP that they ordered central paramilitary forces to stop her voters. Watch the video.