scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में BJP सरकार आई तो बंद होंगे इमामों के भत्ते? देखें Amit Shah ने क्या दिया जवाब

Bengal में BJP सरकार आई तो बंद होंगे इमामों के भत्ते? देखें Amit Shah ने क्या दिया जवाब

पश्चिम बंगाल में तीन चरण का चुनाव हो चुका है और चौथे चरण का मतदान कल (10 अप्रैल) को होगा. मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि तीन चरणों में बीजेपी की लीड है और पार्टी को 63 से 68 सीटें मिलना तय है. कोलकाता में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. अमित शाह से पूछा गया कि क्या बंगाल में बीजेपी सरकार आने के बाद इमामों के भत्ते बंद होंगे? इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी किसी के भी साथ पक्षपात करने के मत में नहीं है. जो करना है वो सबके लिए करेगी. देखें और क्या बोले अमित शाह.

Union Home Minister Amit Shah on Friday addressed a press conference in Bengal. During the press conference, Amit Shah answered various questions asked by the media personalities. Watch what Amit Shah said when asked about discontinuing allowance to Imams, if BJP gets in power in Bengal.

Advertisement
Advertisement