पश्चिम बंगाल में चढ़ा चुनावी बुखार सड़क से मंचों तक आर-पार पर उतर चुका है. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा ने बंगाल की सड़कों भगवा कर दिया है. राजनीतिक हिंसा हो या फिर राष्ट्रवाद का कार्ड, चुनावी अखाड़ा पूरी तरह से दंगल में तब्दील हो गया है. पश्चिम बंगाल में चुनावी तारीख के ऐलान के पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पहला इंटरव्यू हुआ है, इंडिया टुडे के कॉन्क्वेल ईस्ट 2021 में हमने ममता बनर्जी से तीखे और सीधे सवाल पूछे. उसके बाद कॉन्क्वेल के मंच पर आमंत्रित रहे बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. क्या ओवैसी के हेलिकॉप्टर में बीजेपी पेट्रोल भरवाती है? इस सवाल पर क्या बोले शाह, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.