बंगाल में चुनावी घमासान जारी है. चार चरण के मतदान हो चुके हैं. आठ चरणों में हो रहे चुनाव की आधी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब पांचवें चरण के मतदान से पहले का चुनाव प्रचार चल रहा है. इसी सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह उत्तर बंगाल के कालिम्पोंग में रोड शो किया. अमित शाह ने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए गोरखा समुदाय के शौर्य की जमकर तारीफ की.
Union home minister and BJP leader Amit Shah held a roadshow in Kalimpong, West Bengal, During the road show, Amit Shah addressed the crowd. During his address, Amit Shah heaped praises at Gorkha community. Watch the video to know what he said.