पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की. अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने सोनार बंगला का सपना तो दिखा दिया, लेकिन इसे पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस सपने को पूरा करेगी. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी इस बार 200 सीटें जीतेंगी. उन्होंने बीजेपी का कार्यकर्ता ही उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगा और उन्हें हराएगा. देखें
Union Home Minister and BJP leader Amit Shah arrived in Kolkata in the wee hours of Saturday on a two-day visit to take stock of his party's affairs in West Bengal ahead of the 2021 West Bengal Assemby elections. Amit Shah exclusively speaks to aajtak. Watch what he said.