scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee को एक और झटका! मंत्री Rajib Banerjee ने छोड़ा पद

Mamata Banerjee को एक और झटका! मंत्री Rajib Banerjee ने छोड़ा पद

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं तृणमूल कांग्रेस में इस्तीफा देने की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को ममता सरकार में वन मंत्री राजीव बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. राजीव बनर्जी पिछली कई कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो अपना पद छोड़ सकते हैं. हालांकि, अभी उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Bengal minister Rajib Banerjee resigned from the Mamata Banerjee cabinet on Friday. Rajib Banerjee was in charge of the forest department in the Bengal government. His resignation letter reads, "It has been a great honour and privilege to serve the people of West Bengal. I heartily convey my gratitude for getting this opportunity." Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement