scorecardresearch
 
Advertisement

TMC कार्यकर्ताओं ने किया हमला! Ashoke Dinda को दी गई Y+ श्रेणी की Security

TMC कार्यकर्ताओं ने किया हमला! Ashoke Dinda को दी गई Y+ श्रेणी की Security

पश्चिम बंगाल में कल दूसरे दौर का मतदान है और केंद्रीय सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बावजूद हिंसा जारी है. कल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार अशोक डिंडा पर मोयना में हमला हो गया. डिंडा मोयना से ही बीजेपी उम्मीदवार हैं. हमला उस वक्त हुआ जब वो प्रचार के बाद घर लौट रहे थे और तृणमूल कांग्रेस का रोड शो चल रहा था. डिंडा के मुताबिक तृणमूल समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उस पर लाठी-डंडों और ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद डिंडा ने सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Former cricketer and Bharatiya Janata Party's candidate from Moyna in West Bengal's Purba Medinipur, Ashoke Dinda has been provided Y+ security cover, day after he was allegedly attacked during an election campaign in West Bengal. Watch video.

Advertisement
Advertisement