scorecardresearch
 
Advertisement

30 सीटें, 191 प्रत्याशी और सख्त पहरा, देखें बंगाल में पहला चरण के मतदान का हाल

30 सीटें, 191 प्रत्याशी और सख्त पहरा, देखें बंगाल में पहला चरण के मतदान का हाल

पहले चरण के मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन हो रहा है. लोग मास्क लगाकर वोट देने पहुंच रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की करीब 730 कंपनियां तैनात की हैं. हरेक कंपनी में 100 जवान हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस के भी 22 हजार से अधिक जवानों को सुरक्षा में मुस्तैदी से तैनात किया गया है. 30 सीटों पर हो रहे मतदान में 191 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Voting for the first phase of assembly elections begins West Bengal. Voting will be held for 30 seats in the first phase. The Trinamool Congress is fighting in 29 of the 30 seats, while supporting an Independent candidate in the Joypur assembly segment in Purulia. The BJP is also contesting the polls in 29 seats.Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement