scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata की चोट पर संग्राम, Nandigram में BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा और आगजनी

Mamata की चोट पर संग्राम, Nandigram में BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा और आगजनी

पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गईं. ममता के पैर में चोट आई, जिसके बाद उन्हें रात में इलाज के लिए कोलकाता लाया गया. ममता के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. दीदी का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों ने हमला किया, उन्हें कार में धक्का दिया और फिर जबरन दरवाजा बंद करने की कोशिश की गई. इस पर बीजेपी का कहना है कि उन्हें कार के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से चोट लगी है. इस पूरे मामले पर सियासत तेज है. इस हादसे के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं के पूरे बंगाल में प्रदर्शन किया. वहीं नंदीग्राम में घटनास्ठल पर पहुंच कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा और आगजनी की. देखें

Workers of Bhartiya Janta Party staged a protest in Nandigram over an alleged attack on West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Nandigram. The BJP alleged that Banerjee was trying to turn a "simple accident" into a "pre-planned conspiracy". The TMC workers burned tyres on roads to express their anger.

Advertisement
Advertisement