चौथे चरण के चुनाव के बीच बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कुछ ऑडियो जारी कर दावा किया था कि ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने स्वीकार किया है कि बंगाल में बीजेपी जीत रही है. आज इस ऑडियो कांड पर आजतक से खास बातचीत की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने. वायरल ऑडियो को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि उस ऑडियो में मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा, जो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ना कहा हो. प्रशांत किशोर ने कहा कि वो ऑडियो कोई लीक नहीं था, बल्कि सबकुछ पब्लिक था. अपने प्रतिद्वंदी को कमजोर नहीं समझना चाहिए और ना ही मैं समझता हूं. जिस व्यक्ति से मेरा मुकाबला है, तो मैं हमेशा उसकी ताकत ज्यादा ही मानकर आगे बढ़ूंगा. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी की लोकप्रियता के बारे में क्या बोले प्रशांत किशोर.
In an exclusive interaction with AajTak, Prashant Kishor reacted to his clubhouse audio leak. Prashant Kishor said that I do not consider my opponent weak. He also said that in the audio clip there is nothing new, I have already said those things in public. Watch the video.