scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: PM Modi का Mamata Banerjee पर हमला, खेला करने वालों के साथ ही खेला हो गया

Bengal: PM Modi का Mamata Banerjee पर हमला, खेला करने वालों के साथ ही खेला हो गया

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चनाव के लिए चार चरणों के मतदान संपन्न हो गए हैं. पांचवें चरण के लिए मतदान 17 अप्रैल को होंगे. इस बीच आज (सोमवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्द्धमान में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा- दीदी की बौखलाहट धीरे-धीरे बढ़ते जा रही है. जनता ने आधे चुनाव में टीएमसी को साफ कर दिया. खेला करने वालों के साथ ही खेला हो गया. देखें वीडियो.

Addressing a rally in Bardhaman, Prime Minister Narendra Modi says two things are famous about this place. Bardhaman's people and food, all are sweet. If Mamata Banerjee does like it, why is she still so bitter? TMC has been defeated already in these four phases. Bengal's public has hit so many 4s & 6s that BJP's seats have crossed 100. In Nandigram, Bengal's public has clean bowled Mamata Banerjee. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement