scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में तीसरे दौर की वोट‍िंग कल, जान‍िए क‍िन सीटों पर रहा है क‍िसका वर्चस्व

Bengal में तीसरे दौर की वोट‍िंग कल, जान‍िए क‍िन सीटों पर रहा है क‍िसका वर्चस्व

बंगाल की 31 सीटों के लिए कल तीसरे दौर का मतदान है. उस मतदान से पहले ममता बनर्जी ने बंगाल के बाद दिल्ली जीतने की हुंकार भरी है. दरअसल, माइंडगेम में टीएमसी ने जहां ममता के वाराणसी से चुनाव लड़ने का तंज किया था तो पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे बंगाल में ममता बनर्जी की हार बता दिया था. वहीं उन्हें वाराणसी से चुनाव लड़ने का न्योता दे दिया था. आज ममता बनर्जी ने हुगली के देवनंदनपुर की रैली में कहा कि वो एक पैर से बंगाल और उसके बाद दोनों पैरों से दिल्ली जीत लेंगी. देखें वीडियो.

The third phase of elections in West Bengal is going to held on Tuesday. Polling will decide the fate of 211 candidates, including 31 each from Trinamool and BJP, 13 from CPI(M), and seven from Congress. Polling will concentrate on Howrah, Hooghly, and South 24 Parganas districts. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement