शनिवार को पश्चिम बंगाल में पहले दौर की वोटिंग है और उससे पहले ममता बनर्जी की बयानबाजी से माहौल गर्म है. पश्चिमी मेदिनीपुर की रैली में आज ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यकों को साधने के लिए उन्हें दंगों की याद दिलाई और बीजेपी से सावधान किया. इस बीच 5 जिलों की 30 सीटों पर कल मतदान होगा. ममता बनर्जी के सामने एक बार फिर पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. 2016 में ममता ने यहां दमदार बल्लेबाजी की थी. देखें वीडियो.
The first phase of voting will take place on Saturday for the West Bengal assembly elections 2021. Polls will take place in 30 Assembly constituencies. 5 districts will be covered. Purulia, Bankura, Jhargram, Paschim Midnapore Part-I, and Purba Midnapore districts going to polls in phase 1. Earlier, TMC outperformed in the elections. Watch the video to know more.