scorecardresearch
 
Advertisement

Mamata Banerjee 1970 में Congress से जुड़ीं, 1998 में बनाई TMC; ऐसे रहे स‍ियासी व‍िवाद

Mamata Banerjee 1970 में Congress से जुड़ीं, 1998 में बनाई TMC; ऐसे रहे स‍ियासी व‍िवाद

ममता बनर्जी का जन्म 5 जनवरी 1955 को कोलकाता में हुआ था ममता बनर्जी अपनी शिक्षा के दिनों से ही वह राजनीति से जुड़ गई थीं. कहते हैं कि 1970 के दशक में उन्हें राज्य महिला कांग्रेस का महासचिव बनाया गया था. ममता का सक्रिय राजनीतिक सफर 1970 में शुरू हुआ, जब वे कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता बनीं. 1976 से 1980 तक वे महिला कांग्रेस की महासचिव रहीं. 1984 में ममता ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी को जादवपुर लोकसभा सीट से हराया. उन्हें देश की सबसे युवा सांसद बनने का गौरव प्राप्त हुआ. 1998 में बनाई टीएमसी पार्टी. देखें वीडियो.

Mamata Banerjee started her political career with Congress in 1970. She joined Congress as general secretary. In 1984 Mamata defeated CP(M) leader Somnath Chatterjee from Jadavpur Lok Sabha seat and she becomes the youngest MP of the country. In 1998 Mamata formed the TMC party. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement