एक बार फिर बंगाल के चुनावी रण में प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी आमने-सामने थे. पीएम खड़गपुर में हुंकार भर रहे थे तो ममता बनर्जी व्हीलचेयर से हल्दिया में जीत का दम भर रही थीं. पीएम ने विकास को रफ्तार देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का दांव चला और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भाइपो विंडो के आरोपो से घेरा. देखें कैसी रही आज की जुबानी जंग.