scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Election 2nd Phase Voting: BJP नेता ने लगाया आरोप, बोलीं- TMC के गुंडों ने मतदाताओं को धमकाया

Bengal Election 2nd Phase Voting: BJP नेता ने लगाया आरोप, बोलीं- TMC के गुंडों ने मतदाताओं को धमकाया

पश्चिम बंगाल और असम के चुनावी महासंग्राम की आज दूसरी बड़ी परीक्षा है. दूसरे चरण के लिए पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. इस बीच खबर आ रही है कि नवापारा में बीजेपी नेता भारती घोष ने आरोप लगाया है कि उनके पोलिंग एजेंट को बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा है. डेबरा सीट से उम्मीदवार भारती घोष ने टीएमसी पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है.

Amid the ongoing polling in West Bengal, BJP candidate of Debra constituency Bharti Ghosh, said that polling agent has not been allowed to enter the polling booth. In Barunia, voters being threatened and shown the TMC symbol. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement