श्रावंती चटर्जी बांग्ला फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाने के बाद ये राजनीति में अपना जलवा बिखेरेने आई हैं. श्रावंती चटर्जी बेहाला पश्चिम से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. श्रावंती की टक्कर टीएमसी के कद्दावर नेता और मौजूदा सरकार में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से है. बेहला पश्चिम की तरह ही बेहला पूर्व में भी अभिनेता और नेता की टक्कर है. यहां अभिनेत्री पायल सरकार बीजेपी की टिकट से टक्कर देंगी टीएमसी नेता रत्ना चटर्जी को.
Bengali film actress Srabanti Chatterjee has come to try her hands in politics. She is a BJP candidate from Behala West. Srabanti will compete against TMC's Partha Chatterjee who is currently the state Education Minister. The same situation can be seen on many other seats. Between a film star and politician, who has a stronger position. Know here.