scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: गृहमंत्री Amit Shah ने नादिया में किया रोड शो, उमड़ी जबरदस्त भीड़

Bengal: गृहमंत्री Amit Shah ने नादिया में किया रोड शो, उमड़ी जबरदस्त भीड़

गृहमंत्री अमित शाह आज बंगाल में हैं जहां वो मैराथन रैली कर रहे हैं. एक के बाद एक, शाह की पश्चिम बंगाल में कुल 6 रैलियां हैं. अमित शाह ने नादिया में रोड शो किया जिसमें जबरदस्त भीड़ उमड़ी. शाह के रोड शो की तस्वीरों में लाखों की भीड़ साफ नजर आ रही है. बंगाल में 4 दौर के मतदान हो चुके हैं और 4 दौर के अब भी बाकी हैं. और चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे.

Home Minister Amit Shah is in Bengal today where he will be doing several rallies and roadshows. Amit Shah did a roadshow in Nadia in which a huge crowd gathered. 4 rounds of voting are over in Bengal and 4 rounds are still remaining. The results of the election will come on 2nd May.

Advertisement
Advertisement