ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, संदेश बीजेपी के लिए सीधा और स्पष्ठ है. मोदी सेना से ममता अपने दम पर लड़ेंगी और जंग आर-पार की होगी. सालों पहले नंदीग्राम ममता बनर्जी की जिदंगी में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था और जिस धरती की मिट्टी ने ममता को मुकद्दर का सिकंदर बना दिया, वही नंदीग्राम ममता की सियासी महाभारत का कुरूक्षेत्र बन गया. देखें नंदी संग्राम.