बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार देर रात तक चलती रही. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बंगाल बीजेपी के भी तमाम बड़े नेता मौजूद थे. चुनाव समिति की बैठक में पहले दो चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. बैठक में नंदीग्राम की सीट को लेकर सबसे ज्यादा मंथन हुआ क्योंकि ममता बनर्जी ने यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में शुभेन्द्र अधिकारी ने कहा कि अगर नंदीग्राम से उनको ममता के खिलाफ उतारा जाता है तो वो कम से कम 50,000 वोट से हराएंगे.
The meeting of the BJP Central Election Committee continued till late Thursday night. The names of the candidates for the first two phases were discussed in the election committee meeting. Nandigram is the most talked-about seat in the Bengal election. Know why.