scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Election: TMC के घोषणापत्र पर छिड़ी जंग, BJP नेताओं ने ममता को घेरा

Bengal Election: TMC के घोषणापत्र पर छिड़ी जंग, BJP नेताओं ने ममता को घेरा

तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. घोषणापत्र जारी होने के बाद से ही बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है तो वहीं ममता ने इसके जवाब में कहा है कि उनके मेनिफेस्टो को चुनाव आयोग ने मंजूरी दी है. देखें वीडियो.

Trinamool Congress released its manifesto on Wednesday. Now BJP leaders have begun to target Mamata Banerjee over TMC's manifesto. BJP President JP Nadda has accused Mamata of indulging in politics of appeasement. Mamata in her response said that her manifesto has been approved by the Election Commission. 

Advertisement
Advertisement