शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी भी अब बीजेपी के सोनार बांग्ला की माला जप रहे हैं. शिशिर अधिकारी कई बार संसद पहुंच चुके हैं टीएमसी के टिकट पर. लेकिन इस बार पिता अपने पुत्र के पदचिन्हों पर चल रहा है. शिशिर भी अब भाजपा के खेमे में आ गए हैं. देखें इस बारे में उन्होंने क्या कहा.
Suvendu's father Sisir Adhikari is also now chanting the slogan of BJP's Sonar Bangla. Sisir Adhikari has won several times on TMC's ticket. But this time he followed the footsteps of his son and joined BJP. Watch what he said about the same.