scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal: नंदीग्राम बना चुनावी केंद्र, क्या Mamata यहां बचा पाएंंगी अपनी साख?

Bengal: नंदीग्राम बना चुनावी केंद्र, क्या Mamata यहां बचा पाएंंगी अपनी साख?

जुझारू छवि और स्थानीय पैठ के बलबूते ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के सियासत में खुद को स्थापित करने में सफल रही हैं. बीते तीन दशक में ममता खुद चुनाव नहीं हारी, लेकिन 2019 का लोकसभा चुनाव उनके लिए मुसीबत लेकर सामने आया. उस साल बीजेपी ने बंगाल के 42 लोकसभा सीटों में 18 पर जीत हासिल की. अब आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है. दरअसल इस बार नंदीग्राम में बीजेपी कभी उनके खिलाफ उनके ही सिपहलसलार रहे शुभेंदु अधिकारी को खड़ा करने का मन बना चुकी है. ऐसे में टीएमसी का मजबूत गढ़ रहे नंदीग्राम में ममता अपनी चुनावी जमीन खो सकती है. देखें रिपोर्ट.

Bengal politics heats up due to the upcoming state elections. CM Mamata Banerjee is going to contest from Nandigram. Actually She never lost any election from last three decades, but now BJP to field former TMC leader Suvendu Adhikari against her. Apart from that, Adhikari has a strong hold in Nandigram. So difficulties may arise for Mamata and TMC in upcoming elections. Watch report.

Advertisement
Advertisement