बंगाल के 8 चरणों के चुनाव के लिए 725 कंपनियों में अर्धसैनिक बलों की तैनात हो रही है, जिसमें 350 से 370 कंपनियां CRPF की होंगी. 27 मार्च के पहले चरण के चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की 415 कंपनियां तैनात की जा रही हैं. इनमें CRPF, SSB, CISF और ITBP के जवान होंगे. जानें चुनाव ड्यूटी में केंद्रीय बलों की तैनाती का पूरा प्लान.