scorecardresearch
 
Advertisement

नंदीग्राम का संग्राम: Mamata के खिलाफ Suvendu Adhikari को उतारने के लिए BJP उधेड़बुन में?

नंदीग्राम का संग्राम: Mamata के खिलाफ Suvendu Adhikari को उतारने के लिए BJP उधेड़बुन में?

बंगाल चुनाव के लिए आज का दिन काफी अहम है. दिन में जहां जेपी नड्डा के घर पर बंगाल चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर कोर ग्रूप का बैठक हुआ. अब शाम 6 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. उम्मीद है कि उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर आज इस बैठक में फैसला हो सकता है. लेकिन सबकी नजर इस पर है कि ममता बनर्जी के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी को बीजेपी मैदान में उतारेगी नहीं. ऐसे में चुनाव समिति के बैठक में इस पर जरूर चर्चा होगी. वहीं उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि टीएमसी भी अगले दो दिनों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. देखें रिपोर्ट.

The BJP’s Central Election Committee to meet today to decide candidates for the assembly elections. Candidates for the first two phases of the West Bengal assembly election are expected to be finalised today. But everyone's eye is on that will BJP is going to field Shubhendu Adhikari against Mamata Banerjee. At the same time, there are reports that TMC can announce its candidates in the next two days. Watch video

Advertisement
Advertisement