scorecardresearch
 
Advertisement

TMC ने उठाया EVM पर सवाल, बीजेपी प्रवक्ता बोले- ये हार का राग अलाप रहे

TMC ने उठाया EVM पर सवाल, बीजेपी प्रवक्ता बोले- ये हार का राग अलाप रहे

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. शाम 6 बजे तक राज्य में 79.79 फीसदी मतदान हुआ. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजू दत्ता ने कहा- बीजेपी के जितने गठबंधन के साथी हैं, उनसे अब इनका नाता टूट रहा है. अब बीजेपी ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग से गठबंधन कर लिया है. 2 मई को ये साफ हो जाएगा कि बंगाल अपने बेटी को हीं चाहता है. वीडियो में देखें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा.

Voting for the first phase of assembly elections in West Bengal ended. 79.79 percent total voter turnout reported in the state. All India Trinamool Congress raises questions over EVM tampering in various constituencies. BJP hits back, says TMC afraid of losing polls. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement