scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता और शुभेंदु, दोनों ही आज नंदीग्राम में! देखें क्या है प्लान

पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता और शुभेंदु, दोनों ही आज नंदीग्राम में! देखें क्या है प्लान

आज नंदीग्राम से संग्राम का असली शंखनाद होगा. नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी आज अपना नामांकन भरने जा रही हैं. इस दौरान वो रोड शो भी करेंगी. नंदीग्राम में ममता को चुनौती देने वाले शुभेंदु अधिकारी भी आज नंदीग्राम में होंगे और नए दफ्तर का उद्घाटन करने से पहले पदयात्रा करेंगे. नंदीग्राम के लिए ममता को बाहरी बताकर बीजेपी ने निशाना साधा है. इसे लेकर ममता बनर्जी ने नामांकन से पहले अपने तेवर दिखा दिए. कल मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेताओं को करारा जवाब दिया. देखिए ये रिपोर्ट.

Bengal CM and Trinamool Congress chief Mamata Banerjee will be filing her nomination papers for the Bengal assembly election, which she will contest from Nandigram. Mamata was greeted with 'Khela Hobe' chants as she walked through Nandigram to file her nomination papers. Subhendu Adhikari, who challenged Mamta in Nandigram, will also be in Nandigram today and will hold the padyatra before inaugurating the new office. Watch the video.

Advertisement
Advertisement