पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले राजनीति तेज हो गई है. शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में मुलाकात की. बंगाल में ममता सरकार पर वार करते हुए राज्यपाल ने कहा कि- राज्य में फैल रहा अलकायदा. राज्य में सुरक्षा का वातारण खतरे में है. राज्यपाल ने सरकार से चल रही तनातनी की भी जानकारी दी. देखें वीडियो.
West Bengal Governor Jagdeep Dhankar meet Home Minister Amit Shah in New Delhi on Saturday. Bengal to witness election this year, BJP wants to topple the established TMC Government. Jagdeep Dhankar says al-Qaeda is spreading, the state is under threat. Watch the video to know more.