गृहमंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बंगाल दौरे का आज पहला दिन है. अमित शाह ने आज भारत सेवा आश्रम में आरती में भाग लिया और उसके बाद 24 परगना के इंद्रा मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया. शाह ने अपने भाषण की शुरुआत 'भारत माता की जय' के नारे के साथ शुरू की और उसके बाद जमकर टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधा. देखें वीडियो.
Today is the first day of Home Minister Amit Shah's two-day visit to Bengal. Amit Shah attended the Aarti at Bharat Seva Ashram today and then addressed the public at Indra Maidan. Shah began his speech with the slogan 'Bharat Mata Ki Jai' and then targeted TMC and Mamata Banerjee.