scorecardresearch
 
Advertisement

'मेरा द‍िल पत्थर हो जाएगा', पत्नी Sujata Mondal के TMC में जाने पर क्या बोले BJP MP Saumitra Khan

'मेरा द‍िल पत्थर हो जाएगा', पत्नी Sujata Mondal के TMC में जाने पर क्या बोले BJP MP Saumitra Khan

बंगाल का सियासी युद्ध अब गृहयुद्ध में तब्दील हो गया है. दरअसल, बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल ने बीजेपी को छोड़कर टीएमसी यानि तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. सुजाता के टीएमसी में जाने के बाद सौमित्र खान का दर्द छलक उठा है. आज तक से बातचीत के दौरान सौमित्र खान ने कहा- वो सोच रही है कि उसे नेता बनना है. लेकिन भाजपा में कभी भी परिवार तंत्र नहीं चलता है. मेरा घर-परिवार कुछ नहीं है. मैं सिर्फ बीजेपी का कार्यकर्ता हूं अब. मेरा द‍िल पत्थर हो जाएगा, दो-चार दिन कष्ट होगा. देखें वीडियो.

Politics heats up in West Bengal ahead of the assembly elections in the state. On Monday, BJP MP and Bengal BJP Yuva Morcha President Saumitra Khan's wife Sujata Mondal join Trinamool Congress. Saumitra Khan reacts on wife joining TMC, says she went to those who harmed her in past. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement