scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Polls: हुगली के पोलिंग बूथ पर BJP नेता लॉकेट चटर्जी पर हमला, गाड़ी पर किया पथराव

Bengal Polls: हुगली के पोलिंग बूथ पर BJP नेता लॉकेट चटर्जी पर हमला, गाड़ी पर किया पथराव

भारतीय जनता पार्टी की नेता और हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी पर हमला हो गया. लॉकेट इस बार चिनसुरा से विधायक पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं और जैसे ही वो 66 नंबर बूथ पहुंची कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया. उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया जिसकी वजह से गाड़ी के शीशे भी टूट गए. लॉकेट के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाया और लाठीचार्ज करके हमलावरों को भगाया.

BJP leader and Hooghly MP, Locket Chatterjee was attacked. Some people surrounded her as soon as she reached booth number 66 booth in Hoogly. Stones were pelted on her car that broke the glasses of the vehicle. Locket's security guards rescued her.

Advertisement
Advertisement