पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. अभी तक के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं, बंगाल की नंदीग्राम सीट पर भी गेम पलटता नजर आ रहा है. ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच वोटों का फासला कम होता नजर आ रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee is now closing in on once a close aide and now a rival, Suvendu Adhikari. According to the Election Commission, Mamata Banerjee has won 30,655 votes while Suvendu is leading with 34,430 votes.