बंगाल में इस बार की सियासी जंग जिस पैमाने पर लड़ी जा रही है वैसी पहले शायद ही कभी लड़ी गई है. हर दांव आजमाया जा रहा है. सियासी नारों वादों के बीच सियासत में सितारों का भी जमघट लगा है. बीजेपी और टीएमसी दोनों ज्यादा से ज्यादा सितारों को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर रहे हैं. आखिरी वक्त तक सितारे सियासत का रुख कर रहे हैं. सितारों की ये जंग दिलचस्प है लेकिन देखना ये होगा कि कौनसे सितारे किस पार्टी की किस्मत का सितारा चमकाएंगे. देखें बंगाल चुनाव में सितारों की एंट्री पर ये खास रिपोर्ट.