पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में राजनीति गर्म है. हुगली नदी पर फेरी की सवारी मशहूर है. प्रचलित हावड़ा ब्रिज को फेरी से देखा जा सकता है. दूसरी तरफ न्यू ब्रिज है. हुगली नदी के इस पार कोलकाता है तो दूसरी तरफ हावड़ा है. हावड़ा नदी पर बना पुल कोलकाता की पहचान है. इस पर हावड़ा ब्रिज जैसी फिल्में भी बन चुकी हैं. हुगली नदी पर फेरी सेवा की शुरुआत 1975 में शुरू हुई थी. बड़ी-बड़ी नौकाओं की वजह से हुगली नदी का पानी लगातार हिलोरें मारता रहता है. ठीक पश्चिम बंगाल की सियासत की तरह, जो ढोकला और रसोगुल्ला की लड़ाई में उलझी हुई है. दोनों तरफ से दावे तो खूब हो रहे हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल चुनाव में मांझी तो यहां का वोटर है. देखें वीडियो.