भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अपना परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को पार्टी दफ्तर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने इसका नाम संकल्प पत्र रखा है. बंगाल की जनता का दिल जीतने के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र में कई लुभावने वादे किए हैं. SC-ST के लिए BJP ने वादा किया कि सरकार में आने के बाद SC-ST वालों को इलेक्ट्रोनिक सर्टिफिकेट दिया जाएगा. देखें वीडियो.
The BJP on Sunday unveiled its manifesto for the 2021 West Bengal assembly elections. BJP is calling its manifesto 'Sonar Bangla Sankalp Patra 2021'. For SC-ST, BJP promised that after coming into government, SC-ST people will be given electronic certificate. Watch the video.